इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर और हाल ही में वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 में नजर आए सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। 43 वर्षीय प्रशांत तमांग रविवार, 11 जनवरी को नई दिल्ली स्थित अपने घर में मृत पाए गए। उनके अचानक निधन की खबर से म्यूजिक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, प्रशांत तमांग को दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और संबंधित एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

प्रशांत तमांग ने इंडियन आइडल 3 जीतकर देशभर में पहचान बनाई थी। अपनी सादगी और मधुर आवाज़ के चलते उन्होंने करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। सिंगिंग के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा और कई नेपाली फिल्मों में काम किया। हाल ही में वह जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 में एक नकारात्मक भूमिका में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।
बताया जा रहा है कि प्रशांत तमांग हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक लाइव परफॉर्मेंस देकर दिल्ली लौटे थे, जबकि 30 दिसंबर को उन्होंने दुबई में भी प्रस्तुति दी थी।

सूत्रों के मुताबिक, उन्हें किसी तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, जिससे उनका अचानक निधन और भी चौंकाने वाला माना जा रहा है।
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके होमटाउन दार्जिलिंग ले जाने या दिल्ली में ही अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है। प्रशांत तमांग के असमय निधन से उनके प्रशंसकों और कला जगत में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।