Home मनोरंजनOTT‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर राज कायम: 5 हफ्तों में 840 करोड़, 900 क्लब की दहलीज पर रणवीर सिंह

‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर राज कायम: 5 हफ्तों में 840 करोड़, 900 क्लब की दहलीज पर रणवीर सिंह

by Real Khabren
0 comments
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर राज

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए इतिहास रच रही है। रिलीज़ के पांच हफ्ते पूरे होने के बाद भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 35 दिनों में फिल्म ने 840 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है और अब यह सीधे 900 करोड़ क्लब में एंट्री के बेहद करीब पहुंच चुकी है…


दिसंबर की शुरुआत में रिलीज़ हुई ‘धुरंधर’ पहले ही हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। पांचवें हफ्ते में भी फिल्म का प्रदर्शन असाधारण रहा। वीकेंड पर 36 करोड़ की शानदार ओपनिंग के बाद वर्किंग डेज़ में भी फिल्म की कमाई स्थिर बनी रही। मंगलवार को ‘धुरंधर’ ने ‘पुष्पा 2’ को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया…


ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचवें हफ्ते में ‘धुरंधर’ ने 56 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, जो अब तक का सबसे बड़ा फिफ्थ वीक कलेक्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड फिल्म ‘छावा’ के नाम था, जिसने पांचवें हफ्ते में 31 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह ‘धुरंधर’ ने न सिर्फ पुराने रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि नए बॉक्स ऑफिस मानक भी तय कर दिए।

अब फिल्म अपने छठे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। वीकेंड पर एक बार फिर मजबूत उछाल की उम्मीद जताई जा रही है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में फिल्म करीब 40 करोड़ रुपये और जोड़ सकती है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी रिलीज़ नहीं होने के कारण ‘धुरंधर’ को कम से कम दो हफ्तों तक खुला मैदान मिलने वाला है।


ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसी रफ्तार को देखते हुए ‘धुरंधर’ का 900 करोड़ का आंकड़ा पार करना तय माना जा रहा है। इससे पहले 700 करोड़ और 800 करोड़ क्लब की शुरुआत भी इसी फिल्म ने की थी। आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया मील का पत्थर साबित हो सकती है।


खास बात यह भी है कि मार्च में ‘धुरंधर 2’ रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ के बनाए गए रिकॉर्ड्स को तोड़ने वाली पहली फिल्म शायद इसका सीक्वल ही होगा।

You may also like

Leave a Comment