Home राज्यउत्तर प्रदेशप्रयागराज माघ मेले में आग से हड़कंप: सेक्टर-5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में भीषण अग्निकांड, 50 कल्पवासी सुरक्षित

प्रयागराज माघ मेले में आग से हड़कंप: सेक्टर-5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में भीषण अग्निकांड, 50 कल्पवासी सुरक्षित

by Real Khabren
0 comments
प्रयागराज माघ मेले में आग से

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। माघ मेले के सेक्टर नंबर 5 में स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे मेले में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं और कुछ ही देर में आग ने पूरे शिविर को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, नारायण शुक्ला धाम शिविर में करीब 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें लगभग 50 कल्पवासी रह रहे थे। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन समय रहते सभी कल्पवासी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इस हादसे में शिविर के बाहर लगी करीब 20 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। घटना के बाद प्रशासन और मेला प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है। माघ मेले जैसे विशाल आयोजन में आग की यह घटना सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही है।

You may also like

Leave a Comment