साउथ अफ्रीका की सरज़मीं पर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भविष्य की एक मजबूत तस्वीर पेश कर दी है।
तीसरे यूथ वनडे में कप्तान वैभव सूर्यवंशी की तूफानी सेंचुरी के दम पर भारत ने न सिर्फ मुकाबला बड़े अंतर से जीता, बल्कि सीरीज पर 3-0 से कब्जा भी जमा लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत आक्रामक रही। कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत से ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने महज 74 गेंदों में 127 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें दमदार चौके-छक्कों की झड़ी देखने को मिली। कप्तान की इस पारी ने मैच की दिशा पहले ही तय कर दी।
वैभव को सलामी बल्लेबाज एरॉन जार्ज का भी शानदार साथ मिला। एरॉन ने 106 गेंदों में 118 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच हुई बड़ी साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 393 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इतने बड़े लक्ष्य के सामने साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम पूरी तरह दबाव में नजर आई। भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित और आक्रामक गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। नतीजा यह रहा कि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 35 ओवर में सिर्फ 160 रन पर ढेर हो गई।
कप्तान वैभव सूर्यवंशी के ऑलराउंड नेतृत्व में भारत ने न सिर्फ मैच जीता, बल्कि पूरी सीरीज में अपना दबदबा साबित किया। यह जीत भारतीय अंडर-19 टीम की गहराई, आत्मविश्वास और आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार होती पीढ़ी का साफ संकेत मानी जा रही है।