मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक बड़ी और डराने वाली घटना सामने आई है।
घाटकोपर पश्चिम के शिवनगर, पाटीदार हॉल परिसर में स्थित एस.आर.ई. बिल्डिंग के सी-विंग में आधी रात एसी कंप्रेसर फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना बीती रात करीब 12 बजकर 30 मिनट की है।
बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल पर स्थित रूम नंबर 306 की गैलरी में लगे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट के साथ ही आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते आग ने पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ ही देर में वह तीसरी मंज़िल से चौथी मंज़िल तक फैल गई।
आधी रात आग और धुएं को देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोग दहशत में आ गए और जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। मौके पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही मुंबई अग्निशमन दल और घाटकोपर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान पूरे परिसर में धुएं का गुबार छाया रहा।
इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो कि सबसे बड़ी राहत की बात है।
हालांकि आग की चपेट में आने से फ्लैट में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और घरेलू सामान को भारी नुकसान पहुंचा है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग लगने का कारण एसी कंप्रेसर का विस्फोट हो सकता है।
घाटकोपर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच जारी है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इस घटना ने एक बार फिर रिहायशी इमारतों में एसी और इलेक्ट्रिकल उपकरणों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।