Home देश“मुंबई आऊंगा, पैर काटकर दिखाओ” राज ठाकरे की धमकी पर बीजेपी नेता अन्नामलाई का तीखा पलटवार

“मुंबई आऊंगा, पैर काटकर दिखाओ” राज ठाकरे की धमकी पर बीजेपी नेता अन्नामलाई का तीखा पलटवार

by Real Khabren
0 comments
“मुंबई आऊंगा, पैर काटकर दिखाओ” राज

चेन्नई : महाराष्ट्र की राजनीति में चुनावी माहौल के बीच बयानबाज़ी और तीखी हो गई है। बीजेपी नेता और तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की धमकी पर खुली चुनौती दे दी है। चेन्नई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्नामलाई ने साफ शब्दों में कहा मैं मुंबई आऊंगा, मेरे पैर काटकर दिखाओ। मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।

दरअसल, रविवार को यूबीटी- मनसे की संयुक्त चुनावी रैली में राज ठाकरे ने अन्नामलाई के उस बयान पर हमला बोला था, जिसमें उन्होंने मुंबई को एक “विश्व स्तरीय शहर” बताया था। राज ठाकरे ने मंच से अन्नामलाई को “रसमलाई” कहकर तंज कसा और मुंबई आने पर पैर काटने जैसी आपत्तिजनक धमकी भी दी। इसके साथ ही उन्होंने 1960-70 के दशक के शिवसेना के चर्चित नारे “हटाओ लुंगी, बजाओ पुंगी” का भी ज़िक्र किया।

इस पर पलटवार करते हुए अन्नामलाई ने कहा कि उन्हें पहले भी कई धमकियां मिल चुकी हैं। कुछ लोगों ने तो उनके पैर काटने की बात तक कही है, लेकिन वे डरने वालों में से नहीं हैं। अन्नामलाई बोले आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे कौन होते हैं मुझे धमकी देने वाले? मैं किसान का बेटा हूं, अगर डरता होता तो अपने गांव से बाहर ही नहीं निकलता।

अन्नामलाई ने आगे कहा कि किसी शहर या नेता की तारीफ करना किसी क्षेत्र या भाषा का अपमान नहीं होता। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वे कामराज को महान नेता कहते हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि वे तमिल नहीं रहे? या अगर वे मुंबई को विश्व स्तरीय शहर कहते हैं, तो क्या इसका श्रेय महाराष्ट्र के लोगों को नहीं जाता? उन्होंने इस तरह की राजनीति को नासमझी करार दिया।

गौरतलब है कि यह पूरा विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव चल रहे हैं। इनमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका, पुणे नगर निगम और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम जैसे बड़े निकाय शामिल हैं। 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है। ऐसे में अन्नामलाई और राज ठाकरे के बीच जुबानी जंग ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है।

You may also like

Leave a Comment