Home राज्यगुजरातसूरत में नीरव मोदी की सील कंपनी में भीषण आग, अहम दस्तावेज जलकर खाक; हादसा या सबूत मिटाने की साजिश?

सूरत में नीरव मोदी की सील कंपनी में भीषण आग, अहम दस्तावेज जलकर खाक; हादसा या सबूत मिटाने की साजिश?

by Real Khabren
0 comments
सूरत में नीरव मोदी की सील

सूरत: सूरत से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की बंद पड़ी ज्वेलरी कंपनी फायर स्टार डायमंड में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। यह कंपनी सूरत के सचिन रोड स्थित स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन यानी SEZ में स्थित है और बीते कई वर्षों से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा सील की गई थी।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात कंपनी के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग धीरे-धीरे पहली मंजिल तक फैल गई। मौके पर पहुंची सचिन नोटिफाइड फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का दावा किया, लेकिन शुक्रवार को अचानक आग दोबारा भड़क उठी। इसके बाद सूरत नगर निगम के दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

इस भीषण आग में कंपनी के ऑफिस में रखी कई अहम फाइलें और दस्तावेज जलकर खाक हो गए। इसके अलावा कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर, तिजोरी, मशीनें, वायरिंग और स्टोरेज में रखा सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नीरव मोदी की यह कंपनी लंबे समय से ईडी द्वारा सील है। कंपनी का बिजली कनेक्शन और अन्य सुविधाएं भी सालों से बंद बताई जा रही हैं। ऐसे में सील बंद और बिना बिजली कनेक्शन वाली कंपनी में आग लगना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। इसके अलावा SEZ जैसे हाई-सिक्योरिटी वाले इलाके में कंपनी के गेट और खिड़कियां टूटी हुई पाई गईं, जिससे आशंका और गहराती जा रही है।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह आग एक सामान्य हादसा थी या फिर किसी गहरी साजिश के तहत जानबूझकर लगाई गई, ताकि अहम दस्तावेज और सबूत नष्ट किए जा सकें। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग दुर्घटनावश लगी या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है।

You may also like

Leave a Comment