Home दुनियाराज्य के 20 हजार युवाओं को जापान में नौकरी का मौका, तीन महीनों में प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी

राज्य के 20 हजार युवाओं को जापान में नौकरी का मौका, तीन महीनों में प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी

by Real Khabren
0 comments
राज्य के 20 हजार युवाओं को

मुंबई:राज्य के कौशल-प्रशिक्षित युवाओं के लिए विदेश में रोजगार के नए द्वार खुलने जा रहे हैं। जापान के होक्काइडो प्रांत में राज्य के करीब 20 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल शुरू हो चुकी है। इस संबंध में आगामी तीन महीनों के भीतर पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जाएगा। यह जानकारी राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने दी।

जापान के होक्काइडो प्रांत के उप-राज्यपाल कानो ताकायुकी ने आज मंत्रालय में मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा से शिष्टमंडल के साथ मुलाकात की। इस बैठक के दौरान हुई प्रारंभिक चर्चा में यह बात सामने आई कि जापान में विशेष रूप से कौशल-प्रशिक्षित मानव संसाधन की भारी मांग है और भारतीय युवाओं के लिए वहां रोजगार की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं।

बैठक में कौशल विभाग की अपर मुख्य सचिव मनीषा वर्मा, व्यवसाय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संचालनालय की निदेशक माधवी सरदेशमुख सहित जापान सरकार के अंतरराष्ट्रीय मामलों, विदेशी मानव संसाधन और अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान दुभाषिया युका इगाराशी ने अनुवाद की जिम्मेदारी निभाई।

होक्काइडो जापान का सबसे बड़ा प्रांतों में से एक है, जो देश के लगभग 22 प्रतिशत भूभाग में फैला हुआ है। इस प्रांत में कृषि, मत्स्य उद्योग, निर्माण एवं आधारभूत संरचना के साथ-साथ नर्सिंग और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी संख्या में कुशल कर्मचारियों की आवश्यकता है। इसी जरूरत को देखते हुए होक्काइडो प्रांत ने अंतरराष्ट्रीय भागीदारी के तहत भारत जैसे देशों से कुशल मानव संसाधन को आमंत्रित करने की पहल की है।

मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में राज्य का कौशल विभाग युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि विद्याविहार स्थित स्वामी विवेकानंद कौशल विकास प्रबोधिनी के माध्यम से युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ जापानी भाषा का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे जापान में आसानी से कार्य कर सकें।

वहीं, उप-राज्यपाल कानो ताकायुकी ने बताया कि जापान में कृषि, चिकित्सा, तकनीकी, निर्माण और सेवा क्षेत्रों में भारतीय युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर अवसर हैं। उन्होंने भारतीय युवाओं की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि विश्वभर में भारतीय मानव संसाधन को सम्मानपूर्वक रोजगार मिल रहा है। फिलहाल होक्काइडो प्रांत की जरूरतों पर चर्चा की गई है और भविष्य में जापान के अन्य प्रांतों में भी रोजगार की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

मुंबई महानगरपालिका चुनाव की व्यस्तता के बावजूद मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने राज्य के युवाओं के भविष्य को प्राथमिकता देते हुए जापानी शिष्टमंडल के साथ यह महत्वपूर्ण बैठक की। चुनावी अवधि में जहां मंत्रालयों में सामान्यतः गतिविधियां सीमित रहती हैं, वहीं कौशल विकास विभाग में इस बैठक को लेकर विशेष सक्रियता देखने को मिली।

You may also like

Leave a Comment