भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया, जहां डेरिल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने न सिर्फ सीरीज में दमदार वापसी की, बल्कि भारत में वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा सफल रन चेज भी दर्ज किया।
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा। राहुल ने 92 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 112 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 56 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 27, रोहित शर्मा ने 24, विराट कोहली ने 23 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 20 रन का योगदान दिया। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 285 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टन क्लार्क ने तीन विकेट झटके, जबकि काइल जैमिसन, जकारी फोक्स, जेडन लोनोक्स और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक सफलता मिली।

285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल और विल यंग ने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की अहम साझेदारी हुई। विल यंग शतक से चूक गए और 98 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया। मिचेल ने 131 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि फिलिप्स 25 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला, लेकिन गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे।

रिकॉर्ड्स की बात करें तो यह भारत में वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। इससे पहले 2017 में वानखेड़े स्टेडियम में 281 रन का पीछा उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। कुल मिलाकर भारत के खिलाफ वनडे में यह न्यूजीलैंड का पांचवां सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। खास बात यह भी रही कि राजकोट में खेले गए वनडे मुकाबलों में यह पांच मैचों में पहली बार हुआ जब लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली।
इस तरह केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी और डेरिल मिचेल का शतक मुकाबले का निर्णायक मोड़ साबित हुआ।