Home देशमलबार हिल में भाजपा का क्लीन स्वीप, मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने बरकरार रखा गढ़

मलबार हिल में भाजपा का क्लीन स्वीप, मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने बरकरार रखा गढ़

by Real Khabren
0 comments

मुंबई के दक्षिणी हिस्से में स्थित मलबार हिल विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा कायम रहा है। राज्य के कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने न सिर्फ अपना राजनीतिक गढ़ सुरक्षित रखा, बल्कि मलबार हिल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पाँचों वार्डों में भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाकर क्लीन स्वीप किया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे मलबार हिल क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार जश्न मनाया।

मलबार हिल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 214 से भाजपा उम्मीदवार अजय पाटील ने मनसे के मुकेश भालेराव को 8,371 मतों से पराजित किया। वार्ड क्रमांक 215 में भाजपा के संतोष ढाले ने उबाठा के किरण बालसराफ को 2,811 मतों के अंतर से शिकस्त दी। ताड़देव इलाके के वार्ड क्रमांक 217 से भाजपा के गौरांग झवेरी ने मनसे उम्मीदवार निलेश शिरधनकर को 8,857 मतों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। गिरगांव क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 218 से भाजपा उम्मीदवार स्नेहल तेंडुलकर ने उबाठा की गीता अहिरेकर को 7,849 मतों से पराजित किया। वहीं महालक्ष्मी इलाके के वार्ड क्रमांक 219 से भाजपा के सन्नी सानप ने उबाठा के राजेंद्र गायकवाड़ को 7,500 से अधिक मतों से करारी हार दी।

इस शानदार जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि यह जीत अब तक जनता की सेवा और विकास कार्यों पर जनता की मुहर है। उन्होंने मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति के सभी विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई दी। मंत्री लोढ़ा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चल रहे विकास के डबल इंजन को अब तीसरे इंजन का भी समर्थन मिला है, जिससे मुंबई के विकास को और तेज़ गति मिलेगी।

मंत्री लोढ़ा ने यह भी कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाए गए झूठे नैरेटिव को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है और विकास, स्थिरता व सुशासन के पक्ष में स्पष्ट फैसला सुनाया है। उन्होंने भरोसा जताया कि महायुति के सभी विजयी प्रतिनिधि नागरिकों की सेवा और मुंबई के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।

You may also like

Leave a Comment