Home देशसंतकबीरनगर में श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर का भव्य निर्माण, इस्कॉन संस्था ने शुरू की योजना

संतकबीरनगर में श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर का भव्य निर्माण, इस्कॉन संस्था ने शुरू की योजना

by Real Khabren
0 comments

संतकबीरनगर: जिले में इस्कॉन संस्था के तत्वावधान में श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर के भव्य निर्माण की योजना का ऐलान किया गया है। गुरुवार को इस अवसर पर धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला। खलीलाबाद के समय माता मंदिर चौराहे से बैंक चौराहे तक श्रद्धालुओं, जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायियों और नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल की मौजूदगी में भव्य पैदल पदयात्रा आयोजित की गई।

पदयात्रा के बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्कोन संस्था के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि संस्था न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी कई भव्य मंदिरों का निर्माण कर चुकी है। इसी कड़ी में अब संतकबीरनगर जिले में भी यह मंदिर बन रहा है।

बैठक में बताया गया कि मिलोरना, खलीलाबाद में मंदिर के लिए भूमि चिन्हित की गई है, जिसे स्थानीय व्यवसायी राजेश गुप्ता ने मंदिर निर्माण हेतु दान किया है। साथ ही, बृजकिशोर गुप्ता ने मंदिर निर्माण के लिए ₹2 लाख की प्रथम दान राशि देने की घोषणा की।

नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है कि अब यहां भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जिले के व्यापारी, व्यवसायी और श्रद्धालु मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और उद्योगपति मौजूद रहे, जिनमें राजेश गुप्ता, दिग्विजय जायसवाल, विवेकानंद वर्मा, शेषनाथ यादव और अमर रुंगटा शामिल थे। पूरे कार्यक्रम में भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।

You may also like

Leave a Comment