Home वेब स्टोरीजदिल्ली वाले ध्यान दें… पुतिन के दौरे के चलते इन 15+ रूट पर रहेगा जीरो ट्रैफिक, वायलेशन पर होगा सख्त एक्शन

दिल्ली वाले ध्यान दें… पुतिन के दौरे के चलते इन 15+ रूट पर रहेगा जीरो ट्रैफिक, वायलेशन पर होगा सख्त एक्शन

by
0 comments
दिल्ली वाले ध्यान दें… पुतिन के दौरे के चलते इन 15+ रूट पर रहेगा जीरो ट्रैफिक, वायलेशन पर होगा सख्त एक्शन

रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर हैं. दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद पीएम आवास में उनके लिए प्राइवेट डिनर रखा. अब पुतिन शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट में शिरकत करेंगे. उनके दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. आइए जानते हैं इसमें ट्रैफिक पुलिस ने क्या कहा है.

राष्ट्रपति पुतिन के दौरे को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी अपनी एडवाइजरी में कहा है, 5 दिसंबर को W पॉइंट, A पॉइंट, ITO चौक, BSZ मार्ग, दिल्ली गेट, JLN मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतु-Y पॉइंट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीम गढ़ फ्लाईओवर बाय-पास, MGM-प्रगति मैदान टनल से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और IP मार्ग के आसपास कैरिजवे और सर्विस रोड पर ट्रैफिक पर रोक और डायवर्जन रहेगा.

  • इन रास्तों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक न जाएं. दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें.
  • पार्किंग: बहादुर शाह जफर मार्ग, JLN मार्ग और रिंग रोड (हनुमान सेतु-शांति वन से राजघाट, I.P. फ़्लाईओवर से प्रगति मैदान टनल और निषाद राज मार्ग, IP मार्ग) पर पार्किंग नहीं होगी.
  • नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन होगा.

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैक किया गया पुतिन का विमान, दिल्ली में लैंड करने से पहले इतने लोगों की थी नजर

काम के लिए नया विचार रखते हैं मोदी

उधर, भारत दौरे पर राष्ट्रपति पुतिन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत से हमारे रिश्तों का अनोखा इतिहास है. हम अपने हितों की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने अमेरिका को आईना भी दिखाया. पुतिन ने कहा, यूएस हमसे तेल खरीद सकता है तो भारत क्यों नहीं खरीद सकता. मोदी काम के लिए नया विचार रखते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रंप और पुतिन जैसे राष्ट्राध्यक्षों से हैदराबाद हाउस में ही क्यों मिलते हैं पीएम मोदी? जानें क्या है इतिहास

You may also like

Leave a Comment