भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में आत्मविश्वास भरी शुरुआत की है।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकी और 35.2 ओवर में महज 107 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट झटकते रहे, जिससे अमेरिका कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सका।

इसके बाद जब भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरा, तो बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। बारिश के कारण खेल काफी देर तक रुका रहा और मैच दोबारा शुरू होने पर ओवरों में कटौती कर दी गई। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत भारत को 37 ओवर में 96 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।
संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और समझदारी का परिचय दिया। भारत ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 99 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजों ने गैर-जरूरी जोखिम नहीं लिया और टीम को आसान जीत दिलाई।

इस जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने साफ संकेत दे दिया है कि वह वर्ल्ड कप में मजबूत दावेदार के रूप में उतरी है। अब टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और आगे के मुकाबलों में भी इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश होगी।