विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली को बेहद रोमांचक मैच में 4 रन से हरा दिया। यह दिल्ली की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले शनिवार को उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन बनाए, जो टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

गुजरात की इस धमाकेदार पारी की नायक रहीं ओपनर सोफी डिवाइन, जिन्होंने महज 42 गेंदों में 95 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। डिवाइन ने बेथ मूनी के साथ पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान एश्ले गार्डनर ने 26 गेंदों में 49 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। दिल्ली की ओर से नंदिनी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक समेत 5 विकेट झटके, जबकि श्री चरणी और शिनेल हेनरी को 2-2 सफलता मिली।

210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी जोरदार संघर्ष किया, लेकिन अंत में लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई। दिल्ली की ओर से लिज़ेल ली ने 54 गेंदों में 86 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी 38 गेंदों में 77 रन बनाकर मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचाया। दोनों के बीच हुई महत्वपूर्ण साझेदारी ने दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा दिया था।
हालांकि, आखिरी ओवर में सोफी डिवाइन की बेहतरीन गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। दिल्ली को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, लेकिन डिवाइन ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 2 रन दिए और दो अहम विकेट चटकाकर गुजरात को रोमांचक जीत दिला दी। इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरी हार के बाद आत्ममंथन की जरूरत होगी।