विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने न केवल अपनी टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई, बल्कि WPL में एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। हरमनप्रीत WPL में 1000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और कुल दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट ने हासिल की थी।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम और भारती फूलमाली की आक्रामक पारियों की बदौलत गुजरात ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। आखिरी ओवरों में भारती फूलमाली ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर मुंबई के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही और टीम ने शुरुआती विकेट गंवा दिया। इसके बाद हेली मैथ्यूज ने तेज बल्लेबाजी करते हुए रन गति बनाए रखी, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। तीसरे विकेट के लिए अमनजोत कौर और हरमनप्रीत कौर के बीच 72 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने मैच की दिशा बदल दी।
अमनजोत 40 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन दूसरे छोर पर हरमनप्रीत कौर डटी रहीं।
कप्तान हरमनप्रीत ने जिम्मेदारी के साथ आक्रामक बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने WPL में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। हरमनप्रीत अब WPL में 10 अर्धशतक के साथ इस सूची में शीर्ष पर पहुंच गई हैं, जबकि नैट साइवर-ब्रंट और मेग लैनिंग 9-9 अर्धशतक के साथ पीछे हैं।

हरमनप्रीत ने नाबाद 71 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को 19.2 ओवर में जीत दिला दी। इस पारी के दौरान जैसे ही उन्होंने 60 रन का आंकड़ा पार किया, वैसे ही WPL में उनके 1000 रन भी पूरे हो गए। हरमनप्रीत ने अब तक 30 मैचों में 1016 रन बना लिए हैं और इस खास क्लब में शामिल होने वाली भारत की पहली बल्लेबाज बन गई हैं।

इस सीजन में हरमनप्रीत कौर शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 74 रन की पारी के बाद गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। दो बार WPL खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की कप्तान एक बार फिर अपनी टीम को खिताबी राह पर मजबूती से आगे बढ़ाती दिख रही हैं।