अकोला महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र वंचित बहुजन आघाड़ी ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 9 में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय नेता प्रोफेसर अंजली आंबेडकर ने बीजेपी और सत्ताधारी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी और मनुवादी ताकतों को सबक सिखाना है, तो वह केवल वोट की ताकत से ही संभव है।

प्रो. अंजली आंबेडकर ने आरोप लगाया कि स्थापित राजनीतिक दलों ने सत्ता का दुरुपयोग कर अकोला शहर के विकास को पूरी तरह रोक दिया है। शहर में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है और नागरिकों को आज भी स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ वादे किए गए, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस बदलाव नहीं हुआ।
अतिक्रमण के मुद्दे पर प्रशासन को घेरते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों के घरों का नियमितीकरण किए बिना उन्हें बेघर किया जा रहा है। इस अन्याय के खिलाफ केवल वंचित बहुजन आघाड़ी ही सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दलित और मुस्लिम बस्तियों में रोजगार के अवसर नहीं के बराबर हैं और मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है।

प्रो. अंजली आंबेडकर ने जनता से अपील की कि वह बदलाव के लिए आगे आए और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मतदान का सही उपयोग करे। इस जनसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिससे चुनावी माहौल और अधिक गर्माता नजर आया।