प्रयागराज में आयोजित होने वाले आस्था के सबसे बड़े आयोजन माघ मेला-2026 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-अनुकूल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। इसी क्रम में प्रयागराज जोन के एडीजी ज्योति नारायण ने आज प्रतापगढ़ पहुंचकर मेला तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

एडीजी ज्योति नारायण ने प्रतापगढ़ के एटीएल ग्राउंड का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु आवागमन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस लाइन पहुंचने पर एडीजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने शहर के विभिन्न ट्रैफिक डायवर्जन क्षेत्रों, प्रस्तावित पार्किंग स्थलों और वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनका मुख्य फोकस यातायात प्रबंधन को मजबूत करने और भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर रहा।

एडीजी ने पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाए जा रहे स्वचालित शौचालयों व स्वच्छता इंतजामों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सूचना प्रणाली को समय रहते दुरुस्त किया जाए, ताकि देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रशासन का कहना है कि माघ मेला-2026 को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी। अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने और तय मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।