Home देश“उबाठा को महाविकास आघाड़ी में बैठाने के लिए कितनी दलाली ली?” शिवसेना प्रवक्ता प्रकाश महाजन का संजय राऊत पर तीखा हमला

“उबाठा को महाविकास आघाड़ी में बैठाने के लिए कितनी दलाली ली?” शिवसेना प्रवक्ता प्रकाश महाजन का संजय राऊत पर तीखा हमला

by Real Khabren
0 comments
“उबाठा को महाविकास आघाड़ी में बैठाने

मुंबई, 9 जनवरी 2026।
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। शिवसेना प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने उबाठा गुट के सांसद संजय राऊत पर बेहद तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा–शिवसेना को स्पष्ट जनादेश मिलने के बावजूद शिवसेना को तोड़कर कांग्रेस–राष्ट्रवादी के साथ सत्ता में बैठाने के लिए आखिर कितनी दलाली ली गई।

मुंबई के बाळासाहेब भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में बोलते हुए प्रकाश महाजन ने कहा कि जो लोग आज “खोखे” की भाषा बोल रहे हैं, उन्हें बिना पैसों के कुछ दिखाई ही नहीं देता।


उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 के मुंबई महापालिका चुनाव के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 7 में से 6 नगरसेवकों को कितने पैसों में तोड़ा गया, और उसके लिए किस गुजराती ठेकेदार से रकम ली गई इसका जवाब संजय राऊत को देना चाहिए।


महाजन ने संजय राऊत के 25 वर्षों के संसदीय कार्यकाल पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राऊत बताएं कि 25 साल सांसद रहते हुए मराठी मानुष के लिए उन्होंने कम से कम पांच ठोस काम कौन से किए। महाजन ने आरोप लगाया कि जो संजय राऊत एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाते हैं, वही असल में दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में घूमने वाले दलाल की तरह व्यवहार करते रहे हैं।


इतना ही नहीं, महाजन ने राऊत से यह भी सवाल किया कि सार्वजनिक मंच पर उनकी कॉलर पकड़ने वाली महिला कौन थी। उन्होंने दिवंगत चिंतामण रुईकर के परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि उबाठा गुट के नेताओं को मुख्यमंत्री बनने के लिए पदयात्रा करने वाले कार्यकर्ता के परिवार से मिलने तक का समय नहीं मिला, जबकि उसी परिवार के लिए घर बनवाने का काम एकनाथ शिंदे ने किया।

प्रकाश महाजन ने तंज कसते हुए कहा कि शिंदे को देना आता है और ठाकरे गुट को सिर्फ लेना आता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महायुति में किसी भी तरह की खींचतान नहीं है और तीनों नेता मजबूती से सरकार चला रहे हैं।


मुंबई को तोड़ने के मुद्दे पर ठाकरे परिवार की राजनीति पर निशाना साधते हुए महाजन ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से इसी मुद्दे पर राजनीति की जा रही है, जबकि मुंबई में एसटीपी प्लांट जैसे बुनियादी काम तक नहीं हो पाए। इतने वर्षों तक महापालिका की सत्ता में रहते हुए भी कोई ठोस विकास कार्य नहीं किया गया। अब चुनाव के समय केवल वादे किए जा रहे हैं।


उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर फिर से सत्ता इनके हाथ में गई, तो शिवसेना भवन का मॉल बनने से कोई नहीं रोक सकता।

You may also like

Leave a Comment