संयुक्त राष्ट्रः भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दा उठाने पर जमकर फटकार लगाई है। भारत के राजदूत एल्डोस मैथ्यू पुन्नूस ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार यूएन मंचों का दुरुपयोग करके अपने “विभाजनकारी एजेंडे” को आगे बढ़ाता रहता है।
महासभा सत्र के दौरान पाकिस्तान के राजदूत द्वारा जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने कहा कि कश्मीर भारत का ‘अविभाज्य और अभिन्न अंग’ है। भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की ये टिप्पणियां अनुचित और वास्तविकता से दूर हैं।

भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यूएन मंचों का राजनीतिक दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। पुन्नूस ने कहा कि ‘स्व-निर्णय का अधिकार’ का दुरुपयोग लोकतांत्रिक देशों में अलगाव और विभाजन को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
भारत ने पाकिस्तान पर झूठ और निराधार आरोपों का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा कि ग्लोबल साउथ की चिंताओं को मंच पर उजागर करने का वास्तविक प्रयास होना चाहिए। साथ ही, भारत ने संयुक्त राष्ट्र की प्रभावशीलता और विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और कहा कि यूएन को वैश्विक संघर्षों और मानव पीड़ा के समाधान में निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए।

भारत के इस सख्त बयान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर के एजेंडे की हवा निकाल दी है।