Home वेब स्टोरीजचेन्नई में टनल में फंसी मेट्रो, गेट से बाहर निकले यात्री, अंधेरे में ट्रैक पर चलते दिखे- Video

चेन्नई में टनल में फंसी मेट्रो, गेट से बाहर निकले यात्री, अंधेरे में ट्रैक पर चलते दिखे- Video

by ashishppandya90@gmail.com
0 comments
चेन्नई में टनल में फंसी मेट्रो, गेट से बाहर निकले यात्री, अंधेरे में ट्रैक पर चलते दिखे- Video

तमिलनाडु के चेन्नई में मंगलवार सुबह ब्लू लाइन पर मेट्रो टनल में फंस गई और विमको नगर डिपो की ओर जा रहे यात्रियों को ट्रेन से उतरकर अंधेरे में रेल ट्रैक पर पैदल चलकर अगले स्टेशन तक जाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, विमको नगर डिपो से एयरपोर्ट की ओर जा रही मेट्रो ट्रेन सेंट्रल मेट्रो और हाई कोर्ट स्टेशन के बीच स्थित अंडरग्राउंड टनल में अचानक रुक गई थी.

चेन्नई मेट्रो की ब्लू लाइन विमको नगर डिपो और चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच चलती है. इसमें मंगलवार तड़के तकनीकी खराबी आ गई. यात्रियों ने बताया कि मेट्रो में बिजली चली गई और वह करीब 10 मिनट तक फंसे रहे. इस दौरान लोग हैंडरेल पकड़कर बाहर झांकते हुए हालात समझने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दिए. कुछ देर बाद मेट्रो प्रशासन की ओर से घोषणा हुई कि यात्रियों को लगभग 500 मीटर दूर हाई कोर्ट स्टेशन तक पैदल चलकर जाना होगा.

सुरंग के अंदर से पैदल निकलते नजर आए लोग

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लोग कतार बनाकर सुरंग के अंदर से पैदल निकलते नजर आए. माना जा रहा है कि यह पावर आउटेज या तकनीकी खराबी की वजह से हुआ. हालांकि, स्थिति को जल्द ही ठीक कर लिया गया. चेन्नई मेट्रो रेल ने एक्स पर जानकारी दी कि एयरपोर्ट से विम्को नगर डिपो के बीच ब्लू लाइन की सेवाएं दोबारा सामान्य हो गई हैं. वहीं, सेंट्रल मेट्रो से सेंट थॉमस माउंट तक ग्रीन लाइन पर भी सेवाएं नियमित रूप से चल रही हैं.

मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो गईं

चेन्नई मेट्रो रेल ने एक्स पर लिखा, तकनीकी समस्या के कारण, मेट्रो ट्रेन हाई कोर्ट स्टेशन और पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के बीच रुकी रही. तत्काल निकासी की गई और ट्रेन को लाइन से हटा लिया गया. सुबह 6:20 पर सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया. ब्लू लाइन पर एयरपोर्ट और विम्को नगर डिपो के बीच मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं.

You may also like

Leave a Comment