Home वेब स्टोरीजदिल्ली की हवा में सांस लेने का मतलब रोज 14 सिगरेट पीना! नई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली की हवा में सांस लेने का मतलब रोज 14 सिगरेट पीना! नई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

by ashishppandya90@gmail.com
0 comments
दिल्ली की हवा में सांस लेने का मतलब रोज 14 सिगरेट पीना! नई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में सांसों पर ‘जहर’ की कब्जेदारी है. सांसों के इस संकट से उबरने के लिए तमाम कोशिशें भी जारी हैं. फिलहाल, राहत तो नहीं मिलती दिख रही है. इस बीच एक रिपोर्ट आई है, जो कि काफी डराने वाली है. AQI.IN के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली की हवा में सांस लेने का मतलब है रोजाना 14 सिगरेट पीना. अब आप समझ सकते हैं कि दिल्ली की हवा में किस कदर जहर धुला हुआ है.

देश के कई बड़े शहरों में हवा लगातार खराब या कहें कि जहरीली होती जा रही है. इसी को लेकर AQI.IN ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा खतरनाक है. AQI.IN के आंकड़ों के मुताबिक, देश की राजधानी में PM2.5 का स्तर कई दिनों से 300 µg/m³ के आसपास है. इंटरनेशल मॉडल के हिसाब से 22 µg/m³ PM2.5 = 1 सिगरेट माना जाता है.

Breathing In Delhi Equals 14 Cigarettes A Day

कैसी है अन्य शहरों की स्थिति?

इस हिसाब से देश की राजधानी का हर आम इंसान बिना सिगरेट पिए रोजाना करीब 13 से 14 सिगरेट के बराबर प्रदूषण सांसों के साथ अंदर ले रहा है. अन्य शहरों की स्थिति की बात करें तो मुंबई की भी हालत बहुत अच्छी नहीं है. यहां औसत PM2.5 8090 µg/m³ है. मतलब यहां इंसान 4 सिगरेट के बराबर का प्रदूषण सांसों के साथ अंदर ले रहा है.

बेंगलुरु में औसत PM2.5 50 µg/m³ है, जो कि 2 से 3 सिगरेट रोजाना होता है. चेन्नई में औसत PM2.5 40 µg/m³ है यानी 2 सिगरेट रोजाना. 22 µg/m³ PM2.5 की रोजाना एक्सपोज़र को एक रिसर्च में 1 सिगरेट के बराबर माना गया है. इसका मकसद लोगों को बताना है कि हवा में घुला जहर कितना बड़ा है. इस हवा में लंबे समय तक रहने से फेफड़ों की बीमारियां, दिल की समस्याएं और उम्र कम होने का खतरा बढ़ जाता है.

Pollution

राजधानी की हवा सबसे बदतर क्यों?

  • ज्यादा गाड़ियां और इंडस्ट्रियल धुआं
  • सर्दियों में धुआं जमीन के पास फंस जाता है
  • पड़ोसी राज्यों में पराली जलना
  • दिल्ली की समुद्र से दूरी

मुंबई और चेन्नई की हवा क्यों बेहतर?

समुद्री हवाएं प्रदूषण को कम करती हैं
हवा में नमी और तेज हवाओं की वजह से प्रदूषक जमा नहीं होते

देश के शहरों का कड़वा सच

AQI.IN के मुताबिक, देश का कोई भी बड़ा शहर WHO की सुरक्षित सीमा (5 µg/m³) के पास नहीं है. यानी हर शहर का इंसान रोज कुछ ना कुछ सिगरेट जैसी हवा पी रहा है. AQI.IN के एक प्रवक्ता का कहना है कि हम बर्कली अर्थ के अंतरराष्ट्रीय मानक का इस्तेमाल करते हैं. हमारा उद्देश्य लोगों को डराना नहीं बल्कि यह समझाना है कि प्रदूषण कितना गंभीर है.

You may also like

Leave a Comment