
संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों की कार्यवाही आज भी नहीं चल सकी. सांसदों के हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही कल 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कल सोमवार को सत्र के पहले दिन संसद में जोरदार हंगामा रहा. वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस वजह से लोकसभा की कार्यवाही बाधित रही. जबकि राज्यसभा में विपक्ष ने इस मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सरकार ने कहा कि हम चर्चा के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसके लिए कोई निश्चित समययीमा तय नहीं की जा सकती. हालांकि हंगामे के बीच लोकसभा ने मणिपुर माल और सेवा कर (दूसरा संशोधन) बिल, 2025 पास कर किया. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 और स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 पेश किया. पढ़ें अपडेट्स…