Home वेब स्टोरीजइलाज जनता तक पहुंचे… गोवा में AAP का हेल्थ मॉडल, 800 हेल्थ कैंपों में 20,000 से ज्यादा मरीज स्वस्थ

इलाज जनता तक पहुंचे… गोवा में AAP का हेल्थ मॉडल, 800 हेल्थ कैंपों में 20,000 से ज्यादा मरीज स्वस्थ

by ashishppandya90@gmail.com
0 comments
इलाज जनता तक पहुंचे… गोवा में AAP का हेल्थ मॉडल, 800 हेल्थ कैंपों में 20,000 से ज्यादा मरीज स्वस्थ

आम आदमी पार्टी का कहना है कि गोवा में लंबे समय से एक कमी महसूस होती रही है, स्वास्थ्य सेवाएं हर घर तक नहीं पहुंच पाती थीं. लोगों को छोटी-सी बीमारी के लिए भी शहर के बड़े अस्पतालों तक जाना पड़ता था. टाइम, पैसा और ऊपर से महंगी दवाएं, आम लोगों के लिए इलाज एक तनाव बन चुका था. सरकारें आईं और गईं, भाषण और वादे बहुत हुए, लेकिन लोगों की बीमारी और परेशानियां वहीं की वहीं रहीं.

आप के मुताबिक हमारी पार्टी ने एक अलग और जमीन से जुड़ा कदम उठाया. हमारा मिशन है- इलाज जनता तक पहुंचना चाहिए, जनता को अस्पताल तक नहीं. इसी सोच के साथ गोवा में बड़े पैमाने पर हेल्थ कैंप लगाए गए, जहां इलाज सीधे लोगों तक पहुंचा. आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. 800 से ज्यादा हेल्थ कैंप आयोजित हुए, और 20,000 से अधिक मरीजों का फ्री या बेहद सस्ते में इलाज हुआ.

Aap Polyclinic Goa

प्रचार नहीं, काम करके दिखाया

आप का कहना है हमारा मिशन है- न लंबी लाइनें, न सिफारिश सीधा इलाज, सीधे लोग. आप ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. आप ने कहा की बीजेपी ने बजट और घोषणाओं की बात तो बहुत की, लेकिन जनता को फायदा नहीं मिला. कभी डॉक्टर नहीं मिले, कभी दवा नहीं मिली, कई जगह अस्पताल तक का रास्ता ही लंबा था.

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने प्रचार नहीं, काम किया. और यह काम अब हर मोहल्ले और गांव में महसूस किया जा सकता है. लोग बताते हैं कि हेल्थ कैंप कब होते हैं, कौन-सा इलाज मिलता है, कौन-सी दवा फ्री में उपलब्ध है. जो चीज पहले कल्पना जैसी थी, आज वह हकीकत है.

सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में भरोसा कम

गोवा में अब राजनीति नारों पर नहीं, सीधे अनुभव पर चल रही है. पहले इलाज के लिए सोच-समझ कर कदम निकलते थे, अब घर से कुछ कदम दूर राहत मिलती है. सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में भरोसा टूटा था, लेकिन हेल्थ कैंप ने वह भरोसा फिर से जिंदा किया है. यही वजह है कि पंचायत चुनाव से पहले हवा बदली हुई दिख रही है, लोग पहली बार कह रहे हैं कि बदलाव सिर्फ़ कागज़ पर नहीं, उनके जीवन में उतरा है.

आप ने कहा कि गोवा धीरे-धीरे समझने लगा है कि असली राजनीति वही है जो जिंदगी आसान करे. जब इलाज पास मिले, टेस्ट फ्री हों, दवा हाथ में आए, और बीमारी बोझ न बने तभी सरकार का महत्व दिखता है. आज हजारों परिवार यही बदलाव महसूस कर रहे हैं. पंचायत चुनाव करीब हैं, और चर्चा अब भाषणों-पोस्टरों नहीं बल्कि काम पर हो रही है. लोग कह रहे हैं, जिसने इलाज घर तक पहुँचाया, भरोसा उसी पर है.

You may also like

Leave a Comment